रम्बूका फ़िजी के नए प्रधानमंत्री, बिमान प्रसाद उप-प्रधानमंत्री
24 दिसंबर 2022 (न्यूज़ीलैंड) : सेतिवेनी रम्बूका ने आज दोपहर फ़िजी के प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली। वर्ष 2022 के चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। यह सरकार तीन राजनीतिक दलों के गठबंधन से बनी गई है। नेशनल फेडरेशन पार्टी के नेता बिमान प्रसाद ने गठबंधन की नई सरकार में उप-प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली है।
पीपुल्स एलायंस पार्टी के नेता 'सेतिवेनी रम्बूका' ने नई सरकार बनाने के लिए नेशनल फेडरेशन पार्टी और सोशल डेमोक्रेटिक लिबरल पार्टी से गठबंधन किया है। फ़िजी की संसद में हुए एक गुप्त मतदान में गठबंधन को 28 और फ्रैंक बैनिमरामा की फ़िजी फ़र्स्ट को 27 मत प्राप्त हुए हैं।
55 सदस्यों वाली फ़िजी की संसद में अभी तक सत्ता में रही फ़िजी फ़र्स्ट पार्टी को 26, पीपुल्स एलायंस पार्टी (पीएपी) को 21 और नेशनल फेडरेशन पार्टी को 5 और सोशल डेमोक्रेटिक लिबरल पार्टी (सोडेलपा) को 3 सीटें मिली हैं।
गठबंधन में किसी एक सदस्य ने अपनी पार्टी को वोट न देकर बैनिमरामा की पार्टी को मतदान किया है, अन्यथा गठबंधन के सदस्यों की संख्या 29 है तो मतदान केवल 28 क्यों? उधर 26 सदस्यों की बैनिमरामा की पार्टी के मतदान की संख्या 27 है।
[भारत-दर्शन समाचार]