भारत से न्यूज़ीलैंड आने वाले यात्री अतिरिक्त सावधानी बरतें

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

2 जून 2020 ( भारत): भारत में न्यूज़ीलैंड के उच्चायोग ने भारत में फंसे हुए न्यूज़ीलैंड नागरिकों और निवासियों को धोखाधड़ी से सावधान रहने को कहा है। लोगों को 'एयर इंडिया' के नाम से फर्जी ई-मेल भेजकर कुछ लोग 4 जून की 'इकॉनमी फ्लाइट' का झांसा देकर उनसे भुगतान की मांग कर रहे हैं।

उच्चायोग ने स्पष्ट कहा कि 4 जून की उड़ान में इकोनॉमी क्लास की सीटें उपलब्ध नहीं हैं। आपको इस उड़ान में इकोनॉमी क्लास के टिकट देने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई भुगतान या विवरण नहीं देना चाहिए। कृपया एयर इंडिया होने का दावा करने वाले ई-मेल के किसी भी 'वैब लिंक' को अतिरिक्त सावधानी से परख लें।

भारत में फंसे हुए न्यूज़ीलैंड नागरिक और निवासी कृपया 'सेफट्रैवल' पर अपना विवरण दर्ज करें:
https://www.safetravel.govt.nz/register-your-travel

यदि आप उच्चायोग से संपर्क करना चाहें तो उनकी निम्नलिखित वैब साइट या ई-मेल से संपर्क करें:

वैब साइट: https://www.mfat.govt.nz/
ई-मेल: nzhcindia@mfat.net

[भारत-दर्शन समाचार]