सर आनंद सत्यानंद वायकाटो यूनिवर्सिटी चांसलर नियुक्त

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

Sir Anand Satyanand

7 अगस्त 2019 (न्यूज़ीलैंड): न्यूज़ीलैंड के भूतपूर्व गवर्नर-जनरल सर आनंद सत्यानंद को वायकाटो यूनिवर्सिटी का चांसलर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अगले चार वर्ष तक की अवधि के लिए है।

पूर्व गवर्नर-जनरल को मंगलवार (6 अगस्त 2019) को विश्वविद्यालय परिषद द्वारा इस भूमिका के लिए चुना गया। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के भूतपूर्व प्रधानमंत्री जिम बोल्ज़र (Jim Bolger) इस पद पर आसीन थे। वे 12 वर्ष तक इस पद पर रहे और इसी वर्ष जून में उन्होंने यह पद छोड़ा था।

[भारत-दर्शन समाचार ]