भारत-दर्शन :: इंटरनेट पर विश्व की सबसे पहली ऑनलाइन हिंदी साहित्यिक पत्रिका
भूल कर भी न बुरा करना जिस क़दर हो सके भला करना।
सीखना हो तो शमअ़ से सीखो दूसरों के लिए जला करना।
रह के तूफ़ां में हम ने सीखा है तेज़ लहरों का सामना करना।
भूल कर ही सही कभी 'राणा' याद हम को भी कर लिया करना।
- डा राणा प्रताप सिंह राणा गन्नौरी
भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?
यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें
इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें