हिंदी का पौधा दक्षिणवालों ने त्याग से सींचा है। - शंकरराव कप्पीकेरी

मेरे जन्म दिवस पर मुझको

 (बाल-साहित्य ) 
Print this  
रचनाकार:

 आनन्द विश्वास | Anand Vishvas

मेरे जन्म दिवस पर मुझको, पापा ने उपहार दिया है।
सुन्दर पुस्तक मुझको दी है, पढ़ने वाला प्यार दिया है।
इस पुस्तक में इक बालक ने,
आतंकी को मार गिराया।
बेटा-बेटी सभी पढ़ेंगे,
का सुन्दर अभियान चलाया।
सभी पढ़ेंगे, सभी बढ़ेंगे, नारे को साकार किया है।
मेरे जन्म दिवस पर मुझको, पापा ने उपहार दिया है॥

वृद्धाश्रम में विधवा माँ को,
उसको उसका घर दिलवाया।
उसका बेटा बड़ा दुष्ट था,
उसे जेल में बन्द कराया।
वृद्धजनों की सेवा करना, हमें सिखा उपकार किया है।
मेरे जन्म दिवस पर मुझको, पापा ने उपहार दिया है॥

इस पुस्तक में एक बात जो,
सबसे ज्यादा मुझको भाई।
देवम ने भी जन्म दिवस पर,
सबको पुस्तक ही बँटवाई।
और साथ में पेन बाँटकर, कैसा उच्च विचार दिया है।
मेरे जन्म दिवस पर मुझको, पापा ने उपहार दिया है॥

अच्छी पुस्तक सच्चा साथी,
हर कर तक पुस्तक पहुँचाऐं।
अच्छी पुस्तक पढ़ लेने की,
सब के मन में ललक जगाऐं।
सबको पुस्तक सबको शिक्षा, उत्तम मंत्रोच्चार किया है।
मेरे जन्म दिवस पर मुझको, पापा ने उपहार दिया है॥

-आनन्द विश्वास
 ई-मेल: anandvishvas@gmail.com

Back

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें