आप जिस तरह बोलते हैं, बातचीत करते हैं, उसी तरह लिखा भी कीजिए। भाषा बनावटी न होनी चाहिए। - महावीर प्रसाद द्विवेदी।

माओरी कहावतें (10-15)

 (विविध) 
Print this  
रचनाकार:

 भारत-दर्शन संकलन | Collections

माओरी कहावतें

He manako te kōura i kore ai
Wishing for the crayfish won’t bring it.
केवल कामना करने भर से परिणाम नहीं आते।

Mauri mahi, mauri ora; mauri noho, mauri mate.
Industry begets prosperity (security); idleness begets poverty (insecurity).
उद्योग (कर्म) से समृद्धि और सुरक्षा आती है, आलस्य से गरीबी और असुरक्षा पैदा होती है।

Kei mate ā tarakihi koe, engari kia mate ā ururoa.
Die like a shark, not like a limp octopus
कायरता के जीवन से संघर्ष करते-करते बहादुरी से मरना बेहतर है।

He ora te whakapiri, he mate te whakatakariri.
There is strength in unity, defeat in anger/division
एकता बल देती है, क्रोध/विभाजन विनाश।

He Iti te hau marangai, E tū te Pāhokahoka
There may be a little storm, but in the end there is a rainbow
जैसे आँधी-तूफ़ान के बाद इंद्रधनुष निकलता है, उसी तरह असफलता के पश्चात सफलता मिलती है। 

[अनुवाद : रोहित कुमार ‘हैप्पी’]

Back

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें