पराधीनता की विजय से स्वाधीनता की पराजय सहस्त्र गुना अच्छी है। - अज्ञात।

बात छोटी थी... | ग़ज़ल

 (काव्य) 
Print this  
रचनाकार:

 संध्या नायर | ऑस्ट्रेलिया

बात छोटी थी, मगर हम अड़ गए
सच कहें, लेने के देने पड़ गए

फूल थे, समझे कि हमसे बाग है
सूख कर पत्तों के जैसे झड़ गए

ले गए अपना हुनर बाज़ार में
शर्म के मारे वहीं पर गड़ गए

फिर ग़जल ने कर दिया ख़ारिज हमें
फिर लगा गालों पे चांटे जड़ गए

जिन खयालों को उगलते ना बना
पेट में करते वही गड़बड़ गए

दाद देते हैं, मगर पढ़ते नहीं
आज हम भी चोंचलों में पड़ गए

अक्ल के मारों का कोई क्या करे
'शाम' की खातिर सुबह से लड़ गए

-संध्या नायर
ऑस्ट्रेलिया
ई-मेल : sandhyamordia@gmail.com

 
Back

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें