पराधीनता की विजय से स्वाधीनता की पराजय सहस्रगुना अच्छी है। - अज्ञात।

कुर्सी पर काका की कुंडलियाँ

 (काव्य) 
Print this  
रचनाकार:

 काका हाथरसी | Kaka Hathrasi

कुरसीमाई

शासन की कुरसी मिले, हों साहब के ठाठ,
कुरसी जी की कृपा से, सोफा हाजिर आठ।
सोफा हाजिर आठ, मारते रहें मलाई,
राजनीति में सर्वश्रेष्ठ है कुरसीमाई।
जिसे प्राप्त हो, चेहरे पर खिल जाए बसंता,
हो जाता है पाँच साल तक का चिपकंता।

कुरसीरानी

कुरसीरानी से रहे, नेताश्री को मोह,
करते प्रभु से प्रार्थना, इससे न हो बिछोह।
इससे न हो बिछोह रहे कुरसी जीवन भर,
आ जाए जब अंत, मरूँ कुरसी के ऊपर।
बैठ जाए कुत्ता तो चैन नहीं पाएगा,
भौंक-भौंककर भाषण देने लग जाएगा।

-काका हाथरसी

Back

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें