हिंदी के पुराने साहित्य का पुनरुद्धार प्रत्येक साहित्यिक का पुनीत कर्तव्य है। - पीताम्बरदत्त बड़थ्वाल।

क्षणिकाएँ

 (काव्य) 
Print this  
रचनाकार:

 डॉ पुष्पा भारद्वाज-वुड | न्यूज़ीलैंड

कहा-सुनी

तुमने कहा, हमने सुना। 
हमने कहा, तुमने सुना। 
बस बात वहीं ख़त्म हो गई।

-डॉ पुष्पा भारद्वाज-वुड 
 न्यूज़ीलैंड


#


सफ़ाई

तुमने कहा, 
अपनी सफ़ाई में कुछ कहना है?
हमने सुना, 
उस पर विचार किया।
फिर जवाब दिया-- 
जब सफ़ाई देने की ही नौबत आ गई 
तो फिर,
कहने को रह ही क्या गया?

-डॉ पुष्पा भारद्वाज-वुड 
 न्यूज़ीलैंड

Back

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें