भाषा देश की एकता का प्रधान साधन है। - (आचार्य) चतुरसेन शास्त्री।

तुलसी की चौपाइयां

 (काव्य) 
Print this  
रचनाकार:

 तुलसीदास | Tulsidas

किए चरित पावन परम प्राकृत नर अनूरूप।।
जथा अनेक वेष धरि नृत्य करइ नट कोइ ।
सोइ सोइ भाव दिखावअइ आपनु होइ न सोइ ।।


तुलसीदास की मान्यता है कि निर्गुण ब्रह्म राम भक्त के प्रेम के कारण मनुष्य शरीर धारण कर लौकिक पुरुष के अनूरूप विभिन्न भावों का प्रदर्शन करते हैं। नाटक में एक नट अर्थात् अभिनेता अनेक पात्रों का अभिनय करते हुए उनके अनुरूप वेषभूषा पहन लेता है तथा अनेक पात्रों अर्थात् चरितों का अभिनय करता है। जिस प्रकार वह नट नाटक में अनेक पात्रों के अनुरूप वेष धारण करने तथा उनका अभिनय करने से वे पात्र नहीं हो जाता, नट ही रहता है उसी प्रकार रामचरितमानस में भगवान राम ने लौकिक मनुष्य के अनुरूप जो विविध लीलाएँ की हैं उससे भगवान राम तत्वत: वही नहीं हो जाते ,राम तत्वत: निर्गुण ब्रह्म ही हैं। तुलसीदास ने इसे और स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनकी इस लीला के रहस्य को बुदि्धहीन लोग नहीं समझ पाते तथा मोहमुग्ध होकर लीला रूप को ही वास्तविक समझ लेते हैं। आवश्यकता तुलसीदास के अनुरूप राम के वास्तविक एवं तात्त्विक रूप को आत्मसात् करने की है ।

 

Back
Posted By Y.N.Mishra   on Sunday, 24-Apr-2016-08:58
शब्द ताड़ना का अर्थ सबको पीटने से नहीं है. ताड़ना का अर्थ ढोल, गंवार, पशु और स्त्री के सन्दर्भ में अलग-अलग है क्योंकि सबमे ढोल निर्जीव है बाकि सभी चैतन्य प्राणी है. इसलिए इस चौपाई का अर्थ करते समय इसका ध्यान रखना आवश्यक है. इस चौपाई के अर्थ को अनर्थ बनकर आजकल जो भ्रांतिया फलै जा रही है उसे समझने की आवश्यकता है. तुलसीदास जैसे महान संत को आज के कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए बदनाम कर रहे है और समाज को बांटने का काम कर रहे है.
 
Post Comment
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश