दोहराता रहेगा इतिहास भी युगों-युगों तक यह दुर्योधन - दुशासन की कुटिल राजनीति की बिसात पर खेली गयी द्रौपदी चीर-हरण जैसी प्रवासी मजदूरों की अनोखी कहानी, जब पूरी सभा रही मौन और मानवता - सिसकती व कराहती हुई दम तोड़ती रही थी... इन प्रश्नों का जवाब एक दिन ये पीढ़ी तुमसे अवश्य मांगेगी... मांगेगी अवश्य।
-डॉ॰ सुनीता शर्मा ऑकलैंड, न्यूज़ीलैंड ई-मेल: adorable_sunita@hotmail.com |