हिंदी के पुराने साहित्य का पुनरुद्धार प्रत्येक साहित्यिक का पुनीत कर्तव्य है। - पीताम्बरदत्त बड़थ्वाल।

यूँ जीना आसान नहीं है | ग़ज़ल

 (काव्य) 
Print this  
रचनाकार:

 भावना कुँअर | ऑस्ट्रेलिया

यूँ जीना आसान नहीं है,इस दुनिया के इस मेले में
ईश के दर पे रख दे सर को, क्यूँ तू पड़े झमेले में

नाखूनों की बाड़ लगी है,उगते जहाँ विरोध बहुत
मजबूती से कलम पकड़ ले, खो मत जाना रेले में

खुद को ना भगवान समझ तू , माटी का इक पुतला है
इक दिन यूँ ही मिट जाएगा, जाना वहाँ अकेले में

क्यूँ तू इतना उलझ रहा है,होड़ लगाकर औरों से
बाजी जिनके हाथ लगी है, जीते वही हैं खेले में

खुद की तू पहचान बना ले, सबसे रहकर जरा अलग
वरना कितना भी महँगा हो बिक जाता है धेले में

-डॉ० भावना कुँअर
 सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)

Back

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें