उर्दू जबान ब्रजभाषा से निकली है। - मुहम्मद हुसैन 'आजाद'।

प्रश्न | लघुकथा

 (कथा-कहानी) 
Print this  
रचनाकार:

 रबीन्द्रनाथ टैगोर | Rabindranath Tagore

बाप श्मशान से घर लौटा।

सात वर्ष का लड़का--उघाड़े बदन, गले में सोने का ताबीज़--अकेला गली वाले जंगल के पास खड़ा था।

क्या सोच रहा था, उसे खुद नहीं मालूम।

सवेरे की घाम सामने वाले नीम की फुनगी पर दिखाई देने लगी; अमिया बेचनेवाला, गली में आवाज़ देता हुआ निकल गया।

बाप ने आकर लल्ला को गोद में लिया; लल्ला ने पूछा--"माँ कहाँ है?"

बाप ने ऊपर की ओर सिर उठाकर कहा-"भगवान के पास।"

रात को, शोक-सन्तप्त बाप, सोते-सोते क्षण-क्षण में रोने लगा- आँखों में आने वाले आँसू छाती की छाती में ही घुमड़-घुमड़कर रह गए।

दरवाज़े पर टिमटिमाती हुईं लालटेन है, दीवारपर छिपकली का जोड़ा।

सामने खुली छत है। मालूम नहीं, कब से लल्ला वहाँ आकर खड़ा है।

चारों तरफ़ बत्ती-बुझे मकान मानो दैत्यपुरीके पहरेदार-से खड़े-खड़े सो रहे हैं।

लल्ला उघड़े-बदन खड़ा-खड़ा ऊपर आकाश की ओर एकटक देख रहा है।

उसका भटका हुआ मन किसी से पूछ रहा है --"भगवान के पास जाने का रास्ता किधर हैं?"

आकाश उसका कोई जवाब नहीं देता; सिर्फ़ तारों में गूंगे अन्धकार के आँसू चमक रहे हैं।

रबीन्द्रनाथ टगौर
अनु०-धन्यकुमार, विशाल भारत [जनवरी 1942]

Back
 
Post Comment
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश