भारत-दर्शन :: इंटरनेट पर विश्व की सबसे पहली ऑनलाइन हिंदी साहित्यिक पत्रिका
तुम भी जल थेहम भी जल थेइतने घुले-मिले थे किएक-दूसरे से जलते न थे।न तुम खल थेन हम खल थेइतने खुले-खिले थे किएक-दूसरे को खलते न थे।अचानक तुम हमसे जलने लगेतो हम तुम्हें खलने लगे।तुम जल से भाप हो गए,और 'तुम' से 'आप' हो गए।
- अशोक चक्रधर [ निकष परिचय से ]
भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?
यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें
इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें