यह कैसे संभव हो सकता है कि अंग्रेजी भाषा समस्त भारत की मातृभाषा के समान हो जाये? - चंद्रशेखर मिश्र।
वे और तुम | हज़ल (काव्य)    Print this  
Author:जैमिनी हरियाणवी | Jaimini Hariyanavi

मुहब्बत की रियासत में सियासत जब उभर जाये 
प्रिये, तुम ही बताओ जिन्दगी कैसे सुधर जाये? 

चुनावों में चढ़े हैं वे, निगाहों में चढ़ी हो तुम 
चढ़ाया है तुम्हें जिसने कहीं रो-रो न मर जाये! 

उधर वे जीतकर लौटे, इधर तुमने विजय पाई 
हमेशा हारने वाला जरा बोलो किधर जाये?

वहाँ वे वॉट के इच्छुक, यहाँ तुम नोट की कामी 
कहीं यह देनदारी ही हमें बदनाम कर जाये! 

पुजारी सीट के वे हैं, पुजारी सेज की तुम हो 
तुम्हारे को समझने में कहीं जीवन गुजर जाये! 

उधर चमचे खड़े उनके, इधर तुमपर फिदा हैं हम 
हमें अब देखना है भाग्य किसका कब सँवर जाये? 

वहाँ वे दल बदलते हैं, यहीं तुम दिल बदलती हो 
पड़ी है बान दोनों को कि वचनों से मुकर जाये। 

उन्हें माइक से मतलब है, तुम्हें मायका प्यारा 
तुम्हारा क्या बिगड़ता है, उठे कोई या मर जाये? 

तुम्हारा शब्द तो मेरे लिए रोटी का लुकमा है 
जरा तकरीर दे डालो कि मेरा पेट भर जाये।

- जैमिनी हरियाणवी

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें