यदि पक्षपात की दृष्टि से न देखा जाये तो उर्दू भी हिंदी का ही एक रूप है। - शिवनंदन सहाय।
जीवन से बाजी में, समय देखो जीत गया (काव्य)    Print this  
Author:अनिल जोशी | Anil Joshi

जीवन से बाजी में, समय देखो जीत गया

आयु का अमृत घट, पल-पल कर रीत गया
जीवन से बाजी में, समय देखो जीत गया

प्रश्नों के जंगल में , गुम-सा खड़ा हूँ मैं
मौन के कुहासे में, घायल पड़ा हूँ मैं
शब्द कहाँ, अर्थ कहाँ, गीत कहाँ, लय कहाँ
वह एक स्वप्न था , यह एक और जहाँ
ख़ाली गलियारा है, और हर तरफ धुंध
परिचित क्या, मित्र क्या, प्रियतम व मीत गया

जीवन से बाजी में समय देखो जीत गया

अधरों की बातों को, कल तक तो टाला था
आज अंधेरा गहरा, कल तक उजाला था
टलते रहे प्रश्न जो, उत्तर क्या पाएंगें
अग्नि की लपटों में, धू -धू जल जाएँगे
मीलों -मील दुख झेला, क्षण भर को सुख पाया
पलक भी न झपकी थी, वह क्षण भी बीत गया

जीवन से बाजी में , समय देखो जीत गया

भोले विश्वासों को, आगत की बातों को
रेत से इरादों को, सपन भरी रातों को
सच माना, सच जाना, और फिर ओढ़ लिया
शाश्वत हैं, दावों से, खुद को यूँ जोड़ लिया
साँसे थी निश्चित, अनिश्चित इरादे थे
श्मशानी वेदना में, अमरता का गीत गया

जीवन से बाजी में , समय देखो जीत गया

उठते न हाथ अब, पग भी ना बढ़ पाए
चेतना अचेत हुई, होंठ भी न खुल पाए
दीप-सा समर्पित यह, नदिया को अर्पित यह
आँसू से गंगा का, आंचल अब विचलित यह
यही तो भागीरथ था, यही तो कान्हा था
साहस-गाथाएँ रहीं, गया वह अतीत गया

जीवन से बाजी में , समय देखो जीत गया

-अनिल जोशी

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश