हिंदी चिरकाल से ऐसी भाषा रही है जिसने मात्र विदेशी होने के कारण किसी शब्द का बहिष्कार नहीं किया। - राजेंद्रप्रसाद।

ऑकलैंड में भारत का नया महावाणिज्य दूतावास  (विविध)

Print this

Author: भारत-दर्शन समाचार

ऑकलैंड में भारत के महावाणिज्य दूतावास का कार्यालय गुरुवार, 5 सितंबर 2024 से काम करेगा। श्री संजीव कुमार वाणिज्य दूत व सुश्री दिव्या, उप-वाणिज्य दूत के रूप में अपनी सेवाएँ देंगे। 

महावाणिज्य दूतावास

अस्थायी वाणिज्य दूतावास कार्यालय महात्मा गांधी केंद्र, 145 न्यू नॉर्थ रोड, ईडन टेरेस ऑकलैंड से संचालित रहेगा। 

कार्यालय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे आवेदन जमा करने और शाम को 4 से 5 बजे अपने  दस्तावेज प्राप्त करने के लिए खुला रहेगा। 

कार्यालय साप्ताहांत और सार्वजनिक अवकाश वाले दिन बंद रहेगा। वेबसाइट पर अवकाश वाले दिनों की जानकारी उपलब्ध है। 

दस्तावेज सत्यापन सेवाएं 5 सितंबर 2024 से प्रदान की जाएंगी। उच्चायोग शीघ्र ही अन्य कांसुलर सेवाएं शुरू करने के लिए अधिसूचना जारी करेगा जिनमें पासपोर्ट, वीज़ा, ओसीआई इत्यादि सम्मिलित हैं। 

वाणिज्य दूत को hoc.auckland@mea.gov.in और उप-वाणिज्य दूत को admn.auckland@mea.gov.in ईमेल पर संपर्क किया जा सकता है। 

भारतीय उच्चायोग, वेलिंगटन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, "नए आधिकारिक वाणिज्य दूतावास के खुलने पर ऑकलैंड के ओनिहंगा मॉल में स्थित मानद कौंसल कार्यालय की सेवाएं गुरुवार 5 सितंबर 2024 से बंद की जा रही हैं।" 

भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 27 दिसंबर 2023 को ऑकलैंड में भारत का महावाणिज्य दूतावास खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हाल ही में भारत की राष्ट्रपति ने भी अपने राजकीय दौरे के दौरान ऑकलैंड में शीघ्र ही भारत के महावाणिज्य दूतावास के खुलने की जानकारी दी थी। 

[भारत-दर्शन समाचार] 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश