जसिंदा ऑर्डन अपने कार्यकाल में शिशु को जन्म देने वाली विश्व की पहली प्रधानमंत्री न होकर, दूसरी ऐसी प्रधानमंत्री हैं। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंदा ऑर्डन जून में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
जसिंदा ऑर्डन से पूर्व पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने 27 वर्ष पहले अपने कार्यकाल में शिशु को जन्म दिया था। यह उनकी दूसरी संतान थी।
जसिंदा ऑर्डन न्यूजीलैंड की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले 'जेनी शिप्ली' ( 1997 - 1999) व 'हेलन क्लार्क' (1999 - 2008) न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं।
[रोहित कुमार, भारत-दर्शन समाचार]
|