2 जनवरी 2018 (भारत): प्रसिद्ध शायर अनवर जलालपुरी का 2 जनवरी 2018 को निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में केजीएमयू मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। अनवर जलालपुरी को 28 दिसंबर को केजीएमयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
मुशायरों की जान माने जाने वाले 'अनवर जलालपुरी' ने गीतांजलि तथा भगवद्गीता के उर्दू अनुवाद लिखे जिन्हें बेहद सराहा गया था। उन्होंने 'अकबर द ग्रेट' धारावाहिक के संवाद भी लिखे थे।
"मैं जा रहा हूँ मेरा इन्तेज़ार मत करना मेरे लिये कभी भी दिल सोगवार मत करना"
|