भारतीय मूल के ब्रिटिश हिंदी लेखक तेजेन्द्र शर्मा को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 'मेंबर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर' सम्मान के लिए चुना है ।
ब्रिटिश सरकार द्वारा जारी अधिकारिक दस्तावेज़ 'लंदन ग़ज़ट' में तेजेन्द्र शर्मा के नाम की घोषणा की गई।
तेजेन्द्र शर्मा यह सम्मान पानेवाले पहले भारतीय है जिन्हें हिंदी लेखन, हिंदी साहित्य की सेवा और सामुदायिक एकजुटता की गतिविधियों के लिए यह सम्मान मिला है।
तेजेन्द्र शर्मा ने अपने पिता श्री नन्द गोपाल मोहला और दिवंगत पत्नी इंदु को अपने लेखन का श्रेय देते हुए कहा कि ब्रिटेन की महारानी द्वारा किसी हिन्दी लेखक को उसके साहित्यिक अवदान के लिये सम्मानित किया जाना एक ऐतिहासिक घटना है।
तेजेन्द्र शर्मा का जन्म पंजाब के जगराँव में 21 अक्टूबर 1952 को एक साधारण परिवार में हुआ था। आपकी दो दर्जन से भी अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। तेजेन्द्र शर्मा लंबे समय तक एयर इंडिया में काम करने के पश्चात 1998 में ब्रिटेन में बस गए।
|