रायपुर, 12 जुलाई 2016: साहित्य, संस्कृति एवं भाषा की वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम के संयोजन में ख्यात छायावादी कवि पद्मश्री डॉ. मुकुटधर पांडेय के प्रपौत्र, सुपरिचित लेखक, संस्कृतिकर्मी स्व. श्री गिरिजा कुमार पांडेय (रायगढ़, छत्तीसगढ़) की स्मृति में रचनात्मक लेखन को प्रोत्साहित करने हेतु उनके परिवार की ओर से प्रारंभ ‘गिरिजा कुमार पांडेय स्मृति सम्मान-2016 हेतु भारतीय/प्रवासी भारतीय रचनाकारों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं । गठित 5 सदस्यीय चयन समिति द्वारा अंतिम रूप से चयनित रचनाकार को सम्मान स्वरूप 51 हजार की राशि, सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह आदि से अलंकृत किया जायेगा ।
नियमावली
गिरिजा कुमार पांडेय स्मृति सम्मान प्रतिवर्ष 2 दो कृतियों पर दिया जायेगा । सम्मान स्वरूप प्रथम वर्ग में 31 हजार की राशि व द्वितीय वर्ग में 21 हज़ार की राशि प्रदान की जायेगी । यह सम्मान उन दो उत्कृष्ट हिंदी कविता संग्रहों या उर्दू कविता संग्रहों (सांगीतिक ग़ज़ल एलबम भी) पर बारी-बारी से दिया जायेगा जो भारतीय जीवन मूल्यों के साथ जीवन की प्रगतिशीलता को नयी संभावनाओं के साथ स्थापित करती हों ।
- प्रतिवर्ष प्रथम वर्ग में चयनित रचनाकार को रायगढ़/रायपुर में समारोह पूर्वक सम्मानित किया जायेगा तथा दूसरे वर्ग के चयनित रचनाकार को अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन के आयोजन (विदेश) में समारोह पूर्वक सम्मानित किया जायेगा।
- वर्ष 2016 के लिए यह सम्मान उर्दू कविता संग्रह/ग़ज़ल संग्रह/सांगीतिक ग़ज़ल एलबम पर अभिकेद्रित है । हिंदी और ऊर्दू के मध्य परस्पर संवाद की दृष्टि से देवनागरी लिपि में प्रकाशित ऊर्दू की कृतियों पर विचार किया जायेगा।
- रचनाकार की आयु 1 नवबंर, 2016 को 35 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- प्रविष्टि में रचनाकार का बायोडेटा, फोटोग्राफ, प्रकाशित कृति (पिछले 3 वर्षों में प्रकाशित) की दो प्रतियाँ कोरियर या रजिस्टर्ड डाक से भेजना आवश्यक होगा।
- प्रविष्टियाँ कोई भी अनुशंसक, समीक्षक, प्रकाशक, संपादक, संस्था, पाठकगण या स्वयं रचनाकार भी प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं।
- प्रविष्टि प्राप्त होने की अंतिम तिथि – 30 नवंबर, 2016
- प्रविष्टि डॉ. जयप्रकाश मानस, संयोजक, गिरिजा कुमार पांडेय स्मृति सम्मान, एफ-3, आवासीय परिसर, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, पेंशनवाड़ा (विवेकानंद नगर), रायपुर, छत्तीसगढ़-492001, मो. 94241-82664 के पते पर भेज सकते हैं।
|