27 जुलाई, 2016 भारत के साथ सांस्कृतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने ‘भारत समागम उत्सव' के लिए 2.5 लाख ऑस्ट्रेलियन डालर का अनुदान देने की घोषणा की है। यह देश में हो रहा अपनी तरह का पहला उत्सव होगा।
इस वर्ष अगस्त से आरंभ होने वाले इस 10 सप्ताह के उत्सव का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के सात नगरों जिनमें मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, कैनबरा, एलिस स्प्रिंग्स, एडिलेड और ब्रिस्बेन सम्मिलित हैं, में होगा।
उत्सव के दौरान शास्त्रीय से लेकर समकालीन तथा दृश्य-कला तक भारत की कला और सँस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा।
उत्सव में कई तरह की सामुदायिक गतिविधियां भी सम्मिलित होंगी और स्थानीय कलाकार भी हिस्सा लेंगे।
[भारत-दर्शन समाचार]
|