अहमदाबाद (भारत) 21 जनवरी 2016: सुप्रसिद्ध नृत्यांगना और पद्मभूषण से सम्मानित मृणालिनी साराभाई का अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हाे गया। वे 97 वर्ष की थीं। उन्हें बीमारी के कारण बुधवार (20 जनवरी) को शहर के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
11 मई, 1918 को जन्मी नृत्यांगना का विवाह भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के अग्रणी वैज्ञानिक डॉ विक्रम साराभाई से हुआ था। उनकी बेटी मल्लिका साराभाई भी एक प्रख्यात नृत्यांगना हैं। नृत्य, संगीत और नाटक के प्रशिक्षण संस्थान 'दर्पण अकादमी' की संस्थापक और निदेशक मृणालिनी साराभाई ने 18,000 से भी अधिक छात्रों को भरतनाट्यम और कथकली में प्रशिक्षण दिया था।
दिग्गज नृत्यांगना को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए कई विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।
उनके निधन पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई नेताओं ने शोक जताया है।
#
|