19 जनवरी 2015 (भारत) राष्ट्रीयता वीरता पुरस्कार 2015 के विजेताओं में इस बार 3 बालिकाएं व 22 बालक सम्मिलित हैं। दो पुरस्कार मरणोपरांत दिए जा रहे हैं।
पुरस्कार के अंतर्गत परिषद द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली शिक्षा पूरी करने तक आर्थिक सहायता विजेताओं को प्रदान की जाती है। कुछ राज्यों द्वारा भी विजेताओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। परिषद 'इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति कार्यक्रम' के तहत पेशेवर कार्यक्रमों, जैसे इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देती है। अन्य छात्रों के लिए स्नातक की शिक्षा पूरी होने तक सहायता दी जाती है। भारत सरकार ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित बच्चों के लिए मेडिकल औऱ इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलीटेक्निकों में कुछ सीटें आरक्षित करवा रखी हैं।
इन बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी 24 जनवरी को सम्मानित करेंगे और ये बच्चे गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेंगे।
भारतीय बाल कल्याण परिषद ने 1957 में योजना के प्रारम्भ होने से अब तक 920 वीर बच्चों को सम्मानित किया है, जिनमें 656 बालक और 264 बालिकाएं हैं।
- रोहित कुमार 'हैप्पी' |