7 जनवरी 2016 को होने वाला हिंदी सेवी सम्मान समारोह नहीं हो पाया।
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (07 जनवरी, 2016) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में वर्ष 2012, 2013 और 2014 का हिंदी सेवा सम्मान प्रदान करने वाले थे लेकिन जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के कारण राष्ट्रपति भवन में होने वाले हिन्दी सेवी सम्मान समारोह को अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया।
राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित इस समारोह में हिस्सा लेने के लिये करीब बारह बजे के आसपास सम्मान पाने वाले लेखक, पत्रकार और हिन्दी सेवी पहुंच चुके थे और वे दरबार हाल में बैठ भी गये थे। राष्ट्रपति भवन की ओर से उन्हें सूचित किया गया कि सईद के सम्मान में राष्ट्रीय शोक घोषित होने के कारण यह समारोह स्थगित कर दिया गया है।
केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा द्वारा आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी देश-विदेश के जाने माने 42 लेखकों, विद्वानों तथा पत्रकारों को हिन्दी सेवी सम्मान से विभूषित करने वाले थे। यह पुरस्कार वर्ष 2012 , 2013 और 2014 के लिये दिया जाना था।
केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा ने 1989 में हिंदी सेवी सम्मान आरंभ किया था। प्रत्येक वर्ष सात विभिन्न वर्गों में हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए 14 विद्वान यह पुरस्कार प्राप्त करते हैं। पुरस्कार में एक लाख रुपये और एक प्रमाण पत्र सम्मिलित है।
|