मुंशी प्रेमचंद की 135वीं जयंती पर आइडियल ड्रामा एंड एंटरटेनमेंट एकेडमी (आइडिया) 30 जुलाई से 8 अगस्त तक मुंबई में 'प्रेम उत्सव' का आयोजन कर रहा है। इसके अंतर्गत प्रेमचंद की 135 कहानियों का मंचन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 'आइडिया' के डायरेक्टर रंगकर्मी मुजीब खान प्रेमचंद की कहानियों के मंचन को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज कराने की तैयारी भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह निकट भविष्य में प्रेमचंद की 315 कहानियों का मंचन निरंतर 240 घंटे, यानी 10 दिन तक करेंगे। 'आइडिया' पिछले 10 साल से नाट्य प्रदर्शन की सीरिज़ 'आदाब, मैं प्रेमचंद हूं' चला रही है। यह सिलसिला प्रेमचंद की 125वीं जयंती पर 2005 में आरम्भ हुआ था। |