अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन, अमरीका 3 से 5 अप्रैल 2015 को रटगर्स विश्वविद्यालय, न्यू जर्सी में अपना द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी के अतिरिक्त इस सम्मेलन के आयोजन में भारतीय कांसुलेट जनरल ( न्यू यॉर्क), हिंदी संगम फाउंडेशन, भारतीय विद्या भवन व रटगर्स विश्वविद्यालय का सहयोग रहेगा।
संगोष्ठी का विषय हिगा - हिंदी का बढ़ता संसार : संभावनाएं और चुनौतिया।
|