एक दिन शेखचिल्ली बाजार में यह कहता हुआ भागने लगा, "चल गई, चल गई!'
उन दिनों शहर में शिया-सुन्नियों में तनाव था और झगड़े की आशंका थी। उसे ‘चल गई, चल गई' चिल्लाते हुए भागते देखकर लोगों ने समझा कि लड़ाई हो गई है। लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। थोड़ी ही देर में बाजार बंद हो गया। कुछ लोगों ने शेखचिल्ली के साथ भागते हुए पूछा, "अरे यह तो बताओ, कहां पर चली है? कुछ जानें भी गई हैं क्या?" शेखचिल्ली थोड़ा ठहरा और हैरान होकर पूछा, 'क्या मतलब?'
'भाई, तुम ही सबसे पहले इस खबर को लेकर आए हो। यह बताओ लड़ाई किस मोहल्ले में चल रही है।'
'कैसी लड़ाई?' शेखचिल्ली ने पूछा।
'अरे तुम ही तो चिल्ला रहे थे कि चल गई चल गई।'
'हां-हां', शेखचिल्ली ने कहा 'वो तो मैं इसलिए चिल्ला रहा था कि बहुत समय से जेब में पड़ी एक खोटी दुअन्नी आज एक लाला की दुकान पर चल गई है।
|