हिंदुस्तान को छोड़कर दूसरे मध्य देशों में ऐसा कोई अन्य देश नहीं है, जहाँ कोई राष्ट्रभाषा नहीं हो। - सैयद अमीर अली मीर।
सिंगापुर में होगा प्रथम अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय हिन्दी सम्मेलन (विविध)  Click to print this content  
Author:भारत-दर्शन समाचार

सिंगापुर (1-09-2024): भारतीय उच्चायोग सिंगापुर एवं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर के सह-आयोजन में 13-15 सितंबर को सिंगापुर में प्रथम अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय हिन्दी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर के सभागार में होगा।

इस सम्मेलन का मुख्य विषय है--दक्षिण पूर्व एशिया में हिन्दी - विकास की अभिनव दिशाएँ। इसके अतिरिक्त अन्य विषयों में 'हिंदी शिक्षण की आधुनिक पद्धतियाँ', 'हिंदी व्याकरण का भाषा शिक्षण में अनुप्रयोग और शिक्षण सामग्री', 'शिक्षक प्रशिक्षण और  नवीनीकरण', 'पड़ोसी देशों में हिंदी शिक्षण की स्थिति और संभावनाएँ', 'हिंदी सीखने में छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियाँ और समस्याएँ', 'कृत्रिम मेधा - संभावनाएँ और चुनौतियाँ', 'हिंदी शिक्षण में AI का उपयोग', 'वेब-आधारित संसाधन', 'प्रवासी साहित्य - भविष्य की दिशाएँ', 'एशियाई हिंदी संस्थानों के बीच सहयोग', 'अंतरभाषी अनुवाद', 'विरासत की भाषा, विदेशी भाषा, द्वितीय भाषा अधिग्रहण' सम्मिलित हैं। 

सेंटर फॉर लैंग्वेज स्टडीज़, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर की हिन्दी व तमिल भाषा विभाग प्रमुख डॉ. संध्या सिंह ने बताया, "यह सम्मेलन सिंगापुर में आयोजित होने वाला प्रथम अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय हिन्दी सम्मेलन है। इस विशेष सम्मेलन में दक्षिण पूर्व एशिया के अतिरिक्त भारत, ब्रिटेन इत्यादि कई देशों के भाषाविद्, शिक्षक एवं साहित्यकार भाग ले रहे हैं।"
 
हिन्दी सम्मेलन के बारे में सभी सूचनाएँ सम्मेलन की वेबसाइट (https://singaporehindisammelan.com) पर उपलब्ध हैं। 
 
वेबसाइट पर पंजीकरण के पश्चात नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से एक ईमेल जारी किया जाएगा जिसमें सहभागियों को विश्वविद्यालय परिसर में पहुँचने और सम्मेलन में सहभागिता की जानकारी दी जाएगी।

[भारत-दर्शन समाचार]

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश