जब हम अपना जीवन, जननी हिंदी, मातृभाषा हिंदी के लिये समर्पण कर दे तब हम किसी के प्रेमी कहे जा सकते हैं। - सेठ गोविंददास।
मित्रता की परख (बाल-साहित्य )  Click to print this content  
Author:विष्णु शर्मा

एक जंगल में गाय, घोड़ा, गधा और बकरी चरने आते थे। वहीं साथ चरते-चरते उन चारों में मित्रता हो गई। वह चरते-चरते आपस में कहानियाँ कहते। वहीं एक पेड़ के नीचे एक खरगोश रहता था। एक दिन उसने इन चारों को देखा तो खरगोश उनके पास जाकर बोला, “मैं भी तुम सबका मित्र बनाना चाहता हूँ।"

सबने 'अच्छा' कहकर हामी भर दी तो खरगोश बहुत प्रसन्न हुआ। अब तो खरगोश हर रोज उनके पास आकर बैठ जाता। कहानियाँ सुन-सुनकर वह आनंदित होता। एक दिन खरगोश उनके पास बैठा कहानियाँ सुन रहा था, अचानक शिकारी कुत्तों की आवाज सुनाई दी। भयभीत खरगोश ने गाय से कहा, "तुम मुझे पीठ पर बिठा लो। जब शिकारी कुत्ते आएँ तो उन्हें सींगों से मारकर भगा देना।"

गाय ने कहा, "मेरा तो अब घर जाने का समय हो गया है।

तब खरगोश घोड़े के पास गया, कहने लगा, “घोड़े भाई! तुम मुझे पीठ पर बिठा लो और शिकारी कुत्तों से बचाओ। तुम तो एक दुलत्ती मारोगे तो कुत्ते भाग जाएँगे।”

घोड़े ने कहा, "मुझे बैठाना नहीं आता। मैं तो खड़े-खड़े ही सोता हूँ। मेरी पीठ पर कैसे चढ़ोगे? मेरे पाँव भी दुःख रहे हैं। इन पर नई नाल चढ़ी है। मैं दुलत्ती कैसे मारूँगा? तुम कोई और उपाय करो।"

तब खरगोश ने गधे के पास गया, "मित्र गधे! तुम मुझे शिकारी कुत्तों से बचा लो। मुझे पीठ पर बिठा लो। जब कुत्ते आएँ तो दुलत्ती झाड़कर उन्हें भगा देना।"

गधे ने कहा, “मैं घर जा रहा हूँ। समय हो गया है। अगर मैं समय पर न लौटा, तो कुम्हार डंडे मार-मार कर मेरा कचूमर निकाल देगा।"

तब खरगोश बकरी की तरफ चला। बकरी ने दूर से ही कहा, "छोटे भैया! इधर मत आना। मुझे शिकारी कुत्तों से बहुत डर लगता है। कहीं तुम्हारे साथ मैं भी न मारी जाऊँ।"

इतने में कुत्ते पास आ पहुंचे। अब तो खरगोश सिर पर पाँव रखकर भागा। कुत्ते खरगोश जितनी तेज दौड़ नहीं पाए और खरगोश तेज़ी से एक झाड़ी में जा छिपा। वह मन ही मन विचार करने लगा, 'हमेशा अपने पर ही भरोसा करना चाहिए।'

सीख : मित्रता की परख मुसीबत में ही होती है।

[पंचतंत्र की कहानियाँ]

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश