यह संदेह निर्मूल है कि हिंदीवाले उर्दू का नाश चाहते हैं। - राजेन्द्र प्रसाद। 

12वें विश्व हिंदी सम्मेलन स्मारिका हेतु आलेख आमंत्रित (विविध)  Click to print this content  
Author:भारत-दर्शन समाचार
12वां विश्व हिंदी सम्मेलन 15-17 फरवरी, 2023 को फिजी में आयोजित किया जा रहा है। 'विश्व हिंदी सम्मेलन' के अवसर पर एक संग्रहणीय स्मारिका' प्रकाशित करने की परंपरा रही है। इस सम्मेलन के अवसर पर भी पूर्व की भाँति हिंदी के भाषा, साहित्य, ज्ञान-विज्ञान आदि विविध विषयों पर गुणवत्तायुक्त सामग्री को समाहित करती हुई 'स्मारिका' प्रकाशित होनी है।

आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 3000 शब्दों का अपना एक अप्रकाशित मौलिक आलेख यूनीकोड (मंगल फॉण्ट) में smarika12whc@gmail.com पर 15 दिसंबर, 2022 तक प्रकाशन हेतु विचारार्थ भेजने का कष्ट करें:

1. हिंदी में ज्ञान-विज्ञानः परंपरा से अद्यतन
2. हिंदी का वैश्विक वितान
3. फिजी और हिंदी
4. सूचना एवं जनसंचार में हिंदी
5. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हिंदी
6. हिंदी शिक्षण एवं अनुवाद
7. साहित्य एवं संस्कृति में हिंदी
8. हिंदीतर प्रांतों में हिंदी
9. भारतीय ज्ञान परंपरा में हिंदी
10. आजादी का अमृतकाल

साथ ही एक सौ (100) शब्दों में अपना संक्षिप्त परिचय के साथ एक फोटो भी भेज दें।

यदि आपके आलेख को 'स्मारिका' में शामिल किए जाने के लिए चयनित किया जाता है तो आपको इसकी सूचना यथासमय दी जाएगी और उपयुक्त मानदेय भी दिया जाएगा।
Previous Page
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें