28 जनवरी (भारत): पलानीस्वामी सुब्रमण्यन कार्तिग्यन (Palaniswamy Subramanyan Karthigeyan) को फीजी गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया।
2004 बैच के आई एफ एस (IFS) अधिकारी वर्तमान में भारतीय उच्चायोग, कैनबरा में उप उच्चायुक्त हैं। कार्तिग्यन शीघ्र ही फीजी में भारत के अगले उच्चायुक्त का कार्यभार संभालेंगे।
[भारत-दर्शन समाचार] |