16 अगस्त 2020 (न्यूज़ीलैंड): भारतीय उच्चायोग ने कोविड-19 आपदा के दौरान 9 विशिष्ट व्यक्तियों / संगठनों को उनकी असाधारण सामुदायिक सेवाओं व योगदान के लिए सराहनापत्र दिए हैं।
इनमें सम्मिलित हैं सर्वश्री रमेश रणछोड़, जीत सचदेव, सुप्रीम सिख सोसायटी, मोंटी पटेल, एकता एनज़ेड, पृथीपाल बसरा, बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था, विकास सेठी (प्राण फॅमिली हैल्थ) और भाव ढिल्लो।
[भारत-दर्शन समाचार] |