13 जुलाई 2020 (भारत) : गूगल ने भारत में दस अरब डॉलर यानि 75 हज़ार करोड़ रूपये से अधिक के निवेश की घोषणा की है। गूगल के अनुसार, इससे प्रधानमंत्री मोदी की ‘डिज़िटल इंडिया' योजना को बढ़ावा मिलेगा।
यह घोषणा प्रधानमंत्री मोदी और गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई के बीच वार्तालाप के पश्चात हुई है। इस बातचीत के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ बातचीत हुई। हमने भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।'
सुंदर पिचाई ने भी इस घोषणा के बारे में अपने ट्वीट में लिखा, "आज हमने भारत में डिजिटलीकरण की प्रगति में सहायता हेतु दस अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया परिकल्पना में सहायता करते हुए हम गौरवान्वित हैं।
[भारत-दर्शन समाचार]
|