हिंदी का पौधा दक्षिणवालों ने त्याग से सींचा है। - शंकरराव कप्पीकेरी
बॉलीवुड गीतकार अनवर सागर का निधन (विविध)  Click to print this content  
Author:भारत-दर्शन समाचार

3 जून 2020 (भारत): गीतकार अनवर सागर का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। वह लगभग 70 वर्ष के थे। बुधवार दोपहर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनका निधन हो चुका था। अनवर को अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ''खिलाड़ी'' के लोकप्रिय गीत ''वादा रहा सनम''के लिये याद किया जाता है।

अनवर सागर हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई।

अनवर ने 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों के गीत लिखे, जिनमें डेविड धवन की ''याराना'', जैकी श्रॉफ की ''सपने साजन के'', ''खिलाड़ी'', ''मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी'', अजय देवगन की ''विजयपथ''समेत कई फिल्में सम्मिलित हैं।

अनवर सागर ने 90 के दशक के करीब सभी बड़े संगीतकारों के साथ काम किया। इनमें नदीम- श्रवण, राजेश रोशन, जतिन- ललित और अनु मलिक जैसे संगीतकार मुख्य हैं।

बॉलीवुड ने पिछले एक महीने में कई बड़े नामों को खो दिया। 29 अप्रैल को अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ था। अगले ही दिन 30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। दिग्गज गीतकार योगेश गौर का 29 मई को और बीते एक जून को संगीतकार वाजिद खान का निधन हुआ। 

[भारत-दर्शन समाचार]

Previous Page
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें