3 जून 2020 (ऑकलैंड, न्यूज़ीलैंड): भारतीय उच्चायोग, वेलिंगटन ने घोषणा की है कि 7 जून, 2020 को ऑकलैंड से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली वंदे भारत मिशन के अंतर्गत पहली उड़ान के लिए टिकटों की बुकिंग की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। विभिन्न वर्गों के लिए टिकट किराए निम्नलिखित हैं:
इकोनॉमी क्लास: NZ $2478 बिज़नेस क्लास: NZ $5416 प्रथम श्रेणी का टिकट: NZ $7700 मौजूदा टिकट को दोबारा जारी (reissueing) करने की लागत: NZ $1250 इकोनॉमी क्लास के लिए बैगेज अलाउंस 30 किलो और फर्स्ट / बिजनेस क्लास के लिए 40 किलो है। 8 किलो तक के सिंगल पीस हैंड बैगेज की अनुमति है।
हालाँकि उच्चायोग ने 1 जून, 2020 को पहली फ्लाइट में 230 लोगों के लिए आवास की सिफारिश की थी, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट के मध्य सीट को खाली रखने के आदेश के मद्देनजर, अब केवल 130 यात्रियों को इकोनॉमी क्लास में, 20 को बिजनेस में और प्रथम श्रेणी में केवल 6 को स्थान दिया जा सकता है। भारतीय उच्चायोग शेष यात्रियों का प्रबंध बाद में अन्य 'वंदे भारत उड़ानों' में सीट की उपलब्धता के अनुसार करेगा।
एयर इंडिया ने आज चयनित यात्रियों को ईमेल भेजकर कल 12:00 बजे तक टिकट खरीदने के लिए कहा है। यदि कल को कोई सीट 12:00 बजे तक खाली रहती है, तो वह सीट अगले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।
[भारत-दर्शन समाचार ] |