पराधीनता की विजय से स्वाधीनता की पराजय सहस्त्र गुना अच्छी है। - अज्ञात।
नियुए को भारत से 1.2 मिलियन न्यूज़ीलैंड डॉलर की सहायता  (विविध)  Click to print this content  
Author:भारत-दर्शन समाचार

12 फरवरी 2020 (न्यूज़ीलैंड): भारत के उच्चायुक्त 'मुक्तेश परदेशी' ने नियुए (Niue) प्रतिनिधिमंडल के लिए एक भोज बैठक का आयोजन किया। भारत सरकार ने नियुए आइलैंड के 4G/LTE मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने के लिए 1.2 मिलियन डॉलर की धनराशि की सहायता दी है।मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने का एक चरण समाप्त हो चुका है। 

इस बैठक में दोनों पक्षों ने इस परियोजना के दूसरे चरण पर विचारों का आदान-प्रदान किया। 

इससे पहले भारत सामोआ आइलैंड को भी 250,000 अमरीकी डॉलर की आर्थिक सहायता दे चुका है।

[भारत-दर्शन समाचार]

Previous Page
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें