12 फरवरी 2020 (न्यूज़ीलैंड): भारत के उच्चायुक्त 'मुक्तेश परदेशी' ने नियुए (Niue) प्रतिनिधिमंडल के लिए एक भोज बैठक का आयोजन किया। भारत सरकार ने नियुए आइलैंड के 4G/LTE मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने के लिए 1.2 मिलियन डॉलर की धनराशि की सहायता दी है।मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने का एक चरण समाप्त हो चुका है।
इस बैठक में दोनों पक्षों ने इस परियोजना के दूसरे चरण पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
इससे पहले भारत सामोआ आइलैंड को भी 250,000 अमरीकी डॉलर की आर्थिक सहायता दे चुका है।
[भारत-दर्शन समाचार] |