भारत सरकार की ओर से 'सर अनिरुद्ध जुगनाथ' को पद्म विभूषण दिए जाने की घोषणा की गई है। सर अनिरुद्ध जुगनाथ मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
सर अनिरुद्ध जुगनाथ प्रसिद्ध बैरिस्टर रहे हैं और मॉरीशस के दूसरे प्रधानमंत्री रहे हैं। इनका परिवार उत्तर प्रदेश में बलिया जिले से संबंध रखता है। जुगनाथ के पिता जब मात्र पांच वर्ष के थे तो वे अपने 16 वर्षीय बड़े भाई के साथ कोलकाता गए और वहाँ से मॉरीशस चले गए। इसके पश्चात वह वहीं बस गए।
[भारत-दर्शन समाचार]
|