25 जनवरी 2020 : फीजी में 25 जनवरी को फिजी के 'शिक्षा मंत्रालय' व कला एवं धरोहर मंत्रालय (आर्ट एंड हैरिटेज मंत्रालय) के सहयोग से भारतीय उच्चायोग ने पहली बार एक क्षेत्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया।
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक अखिलेश मिश्रा ने उद्धघाटन भाषण दिया।
इस सम्मेलन में न्यूज़ीलैंड ने भी अपनी सहभागिता की है। वैलिंगटन हिंदी विद्यालय की सुनीता नारायण इस सम्मेलन में सम्मिलित हुई हैं। भारत-दर्शन के सम्पादक, 'रोहित कुमार हैप्पी' कुछ अपरिहार्य कारणों से इस सम्मेलन में सम्मिलित नहीं हो सके। भारत-दर्शन की ओर से 'न्यूज़ीलैंड में हिंदी' विषय पर सामग्री उच्चायोग को भेज दी गई थी। उन्हें 'न्यूज़ीलैंड में हिंदी पत्रकारिता का इतिहास' पुस्तिका के अतिरिक्त रोहित कुमार 'हैप्पी' और डॉ पुष्पा भारद्वाज-वुड का शोध 'न्यूज़ीलैंड की हिंदी यात्रा' की विवरणिका भी दी गई है।
फीजी में भारत की उच्चायुक्त श्रीमती पद्मजा ने सम्मेलन में अप्रत्याशित प्रतिभागिता के लिए सभी को हार्दिक धन्यवाद दिया है।
[भारत-दर्शन समाचार ]
|