6 दिसंबर 2019 (वेलिंग्टन): न्यूज़ीलैंड में भारत के उच्चायुक्त मुक्तेश कुमार परदेशी 'वेलिंग्टन' में भारतीय समुदाय को मिलने के लिए 12 दिसंबर की शाम को दो बैठकों का आयोजन कर रहे हैं। पहली बैठक न्यूज़ीलैंड बिज़नेस कौंसिल (INZBC) के साथ शाम 3.30 से 5 बजे तक होगी जिसमें अग्रणी भारतीय व्यवसायियों व उद्यमियों से वार्ता की जाएगी।
दूसरी बैठक शाम 5 से 6:30 बजे तक होगी। इसमें उच्चायुक्त परदेशी भारतीय समुदाय के नेताओं और सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे।
ये दोनों बैठकें भारतीय उच्चायोग कार्यालय (लेवल 13, रणछोड़ टॉवर, 102-112 लैम्बटन क्वे, वेलिंगटन, 6037) पर आयोजित की जा रही हैं।
यदि आप इसमें सम्मिलित होना चाहते हैं तो भारतीय उच्चायोग कार्यालय के ई-मेल पर सम्पर्क करें। उच्चायोग कार्यालय को यह भी सूचित करें कि आप दोनों बैठकों या केवल किसी एक में सम्मिलित होना चाहते हैं और यह भी बताएं कि आपके कितने सदस्य आना चाहते हैं। उच्चायोग कार्यालय को निम्नलिखित ई-मेल पर सम्पर्क करें:
events.hciwellington@gmail.com
सनद रहे कि अक्टूबर में उच्चायुक्त परदेशी इसी तरह की बैठकें ऑकलैंड में आयोजित कर चुके हैं, जो सफल रहीं थीं। इन बैठकों में भारतीय समुदाय के लोगों जिनमें भारतीय छात्र संगठन, सामुदायिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक संस्थाएं सम्मिलित थीं। इनका उद्देश्य न्यूज़ीलैंड-भारत संबंधों को और अधिक घनिष्ठ बनाना था।
छायाचित्र : भारतीय उच्चायोग, न्यूज़ीलैंड
[भारत-दर्शन समाचार]
|