1700.16 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त
भारत (6 अप्रैल 2019): निर्वाचन आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भारत के विभिन्न राज्यों में चुनावों को प्रभावित करने के लिए, इस्तेमाल की जाने वाली 1700.16 करोड़ की संपत्ति जिसमें नगद, सोना-चांदी, शराब, नशीली दवाएं और अन्य वस्तुएं सम्मिलित हैं, ज़ब्त की हैं। यह आंकड़े 05.04.2019 तक के हैं । अच्छा होता, निर्वाचन आयोग इस रिपोर्ट में यह भी पुष्टि कर देता कि यह संपत्ति किन-किन राजनैतिक दलों से संबद्ध रखती है।
स्रोत: भारत निर्वाचन आयोग |