अकबर से लेकर औरंगजेब तक मुगलों ने जिस देशभाषा का स्वागत किया वह ब्रजभाषा थी, न कि उर्दू। -रामचंद्र शुक्ल
मुक्तेश कुमार परदेशी न्यूजीलैंड के अगले उच्चायुक्त नियुक्त (विविध)  Click to print this content  
Author:भारत-दर्शन समाचार

27 फरवरी 2019: श्री मुक्तेश कुमार परदेशी (आईएफएस: 1991), जोकि वर्तमान में मैक्सिको में भारत के राजदूत हैं,  को न्यूजीलैंड में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

Shri MUKTESH K. PARDESHI

वह शीघ्र ही कार्यभार संभालेंगे।

 

Previous Page
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें