मुक्तेश कुमार परदेशी न्यूजीलैंड के अगले उच्चायुक्त नियुक्त (विविध)
Author:भारत-दर्शन समाचार
27 फरवरी 2019: श्री मुक्तेश कुमार परदेशी (आईएफएस: 1991), जोकि वर्तमान में मैक्सिको में भारत के राजदूत हैं, को न्यूजीलैंड में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।