भारत-दर्शन :: इंटरनेट पर विश्व की सबसे पहली ऑनलाइन हिंदी साहित्यिक पत्रिका
"नानी, यह ऊँट इतना उछल-कूद क्यों रहा है?"
"इसे अपनी ऊँचाई पर घमंड हो गया है बेटे!"
"यह घमंड कब दूर होगा, नानी?"
"जब यह किसी पहाड़ के नीचे-से निकलेगा, इसका घमंड पानी-पानी हो जाएगा।"
- अयोध्याप्रसाद गोयलीय[ साभार - कुछ मोती कुछ सीप ]
भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?
यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें
इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें