भारत की परंपरागत राष्ट्रभाषा हिंदी है। - नलिनविलोचन शर्मा।
 
म्यांमार (बर्मा) में होगा 18 वाँ अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन  (विविध)     
Author:भारत-दर्शन समाचार

दस दिवसीय 18वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन (18th International Hindi Conference) का आयोजन म्यांमार (बर्मा) की राजधानी रंगून में 28 जनवरी 2020 से 06 फरवरी 2020 तक होगा। 

म्यांमार (बर्मा) महान शायर और अंतिम मुगल सम्राट, बहादुर शाह जफ़र, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आज़ादी के महानायक बाल गंधाधर तिलक की संघर्ष कथाओं को जीवंत बनाए रखनेवाली नैसर्गिक धरती है ।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए बहुआयामी साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था सृजन-सम्मान, छत्तीसगढ़/साहित्यिक वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम (www.srijangatha.com) द्वारा किये जा रहे प्रयास और पहल के अनुक्रम में रायपुर, बैंकाक, मारीशस, पटाया, ताशकंद (उज्बेकिस्तान), संयुक्त अरब अमीरात, कंबोडिया-वियतनाम, श्रीलंका, चीन, नेपाल, मिस्र, असम-शिलांग तथा बाली (इंडोनेशिया), राजस्थान, रूस, रायपुर, और यूनान (एथेंस) में 17 अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों के सफलतापूर्वक आयोजन किए जा चुके हैं। 

सम्मेलन में हिंदी के चयनित/आधिकारिक विद्वान, अध्यापक, लेखक, भाषाविद्, शोधार्थी, संपादक, आलोचक, लेखक, कवि, पत्रकार, प्रकाशक, संगीतकार, गायक, नृत्यकार, चित्रकार, बुद्धिजीवी एवं हिंदी सेवी संस्थाओं के सदस्य, हिन्दी-प्रचारक, हिंदीब्लागर्स, टेक्नोक्रेट आदि स्वैच्छिक सहभागिता, स्वसुविधा-साधन किन्तु अंतिम आयोजन समिति द्वारा चयन के आधार पर भाग ले सकते हैं।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देश-विदेश में सृजनरत स्थापित-नवागत रचनाकारों को जोड़कर स्वंयसेवी आधार पर भाषायी-संस्कृति का प्रचार-प्रसार, साहित्य की सभी विधाओं और उसमें सक्रिय रचनाकारों का प्रजातांत्रिक सम्मान, भाषायी सौहार्द्रता, विविध भाषाओं की रचनाशीलता से परस्पर तादात्म्य और श्रेष्ठता का अनुशीलन व सम्मान, ज्ञानात्मक सहिष्णुता के लिए सकारात्मक प्रयास, विभिन्न देशों/प्रदेशों का साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक-वैकासिक अध्ययन-परीक्षण-पर्यटन सहित वैश्वीकरण की जगह वसुधैव कुटुम्बकम् की भारतीय परंपरा को प्रोत्साहित करना है।

सहभागिता के इच्छुक कृपया निम्नलिखित ई-मेल पर संपर्क
करें: 

पंजीयन कैसे करायें ?

18 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में जो इच्छुक साथी स्वेच्छा और स्वव्यय (हवाई टिकट, वीज़ा, स्टार आवास, भोजन, स्वल्पाहार, लक्जरी बस सुविधा, अन्य टैक्स आदि हेतु ) से भाग लेना चाहते हैं वे समन्वयक, अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन के ईमेल-

srijangatha@gmail.com पर निम्नांकित दस्तावेज़ भेजकर नियमावली प्राप्त कर सकते हैं । अंतिम रूप से सहभागियों का चयन पंजीयन उक्त दस्तावेज़ों के आधार पर ही जायेगा -

1.स्वेच्छा से निर्धारित पंजीयन राशि के साथ सहभागिता हेतु आग्रह पत्र
2.बायोडेटा
3.स्वयं का फोटोग्राफ़
4.पासपोर्ट की छायाप्रति

पंजीयन की अंतिम-तिथि

अंतिम रूप से स्वैच्छिक प्रतिभागियों का चयन व पंजीयन 25 अगस्त से 25 सितंबर, 2019 तक ही किया जा सकेगा

विस्तृत जानकारी के लिए सम्मेलन का फेसबुक पृष्ठ देखें: 

https://www.facebook.com/events/368319530531091/ 

[भारत-दर्शन समाचार]

#

18th International Hindi Conference

The stage is being laid out in Myanmar (Burma) for the 18th International Hindi Conference (28 Jan 2020 - 06 Feb 2020 ), an event aimed at expanding the reach of the Hindi language at a global level. 

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश