ऐसा नहीं कि कोई सवालात नहीं हैं मुंह खोलने के बस बचे हालत नहीं हैं
रंजिश कोई उससे मेरी तकरार नहीं है बस उसके-मेरे एक ख़यालात नहीं हैं
कहने को वे कहते हैं कोई बात नहीं है दोनों के बीच पहले-से जज़्बात नहीं हैं
जब रास्ते बदले तो बहुत कुछ बदल गया दिल में दीवारें उठती यूं बेबात नहीं हैं
- रोहित कुमार 'हैप्पी'
|