कहा-सुनी
तुमने कहा, हमने सुना। 
हमने कहा, तुमने सुना। 
बस बात वहीं ख़त्म हो गई।
-डॉ पुष्पा भारद्वाज-वुड 
 न्यूज़ीलैंड
#
सफ़ाई
तुमने कहा, 
अपनी सफ़ाई में कुछ कहना है?
हमने सुना, 
उस पर विचार किया।
फिर जवाब दिया-- 
जब सफ़ाई देने की ही नौबत आ गई 
तो फिर,
कहने को रह ही क्या गया?
-डॉ पुष्पा भारद्वाज-वुड 
 न्यूज़ीलैंड
