हिंदी भाषा को भारतीय जनता तथा संपूर्ण मानवता के लिये बहुत बड़ा उत्तरदायित्व सँभालना है। - सुनीतिकुमार चाटुर्ज्या।
डॉ॰ सुधेश के मुक्तक (काव्य)    Print  
Author:डॉ सुधेश
 

प्राण का पंछी सवेरे क्यों चहकता है
शबनम बूँद से नया बिरवा लहकता है
हड्डियों के पसीने से इसे सींचा है
फूल मेरे चमन का ज़्यादा महकता है ।

हम ग़म खाते हैं आँसू पीते हैं
केवल अपने ही लिए न जीते हैं
मानवता की भी पहचान हमें है
हम रिश्तों में ही मरते जीते हैं ।

दर्द का चिर संग है तो रहे
कौन कैसे उसे बरजे कहे
पागल मन झुठला रहा उस को
तन की नियति है दर्द को सहे ।

मेरा धन मेरे गीतों का सरमाया
गीतों में अपना दुनिया का दुख गाया
आलोचक दादा पूछ रहे पर मुझ से
किस किस कविसम्मेलन में मैं ने गाया ?

दर्द की शिद्दत कभी घट जाएगी
कहानी शीर्षकों में बंट जाएगी
रो कर कटे या कटे हँसते हुए
जो बची है ज़िन्दगी कट जाएगी ।

वह नहीं बनता जो ज़रूरी काम
हर वक़्त रहता मुझे कोई काम
जुगनुओं से चमकते हैं कभी सुख
ज़िन्दगी ग़मों की दास्ताँ का नाम ।

सीमेण्ट जंगल कहीं आबादी नहीं
आराम सारे हैं पर बुनियादी नहीं
प्रगति पर हूँ मगर इक ख़्वाब सा रंगीन
देश तो आज़ाद पर आज़ादी नहीं ।

मुझे भी साथ ले लिया होता
कुछ तो पुण्य भी किया होता
रोज़ शब्दों से खेलते हो
काम भी कुछ कर लिया होता ।

आप की वाणी सदा आकाशवाणी
वह शहद सी मधुर और क़ल्याणी
धरती पर उतर कर देख तो कभी लेते
कैसे जी रहे हैं मर मर के प्राणी ।

भक्तजन की भीड़ में मैं भी लगा हूँ
नहीं मैं पण्डित पुजारी का सगा हूँ
माँ शारदे ! मुझे भी दो अपनी कृपा
शब्द की ले आरती मैं भी जगा हूँ ।

खोखले जनतन्त्र नारे क्यों लिखूँ ?
खोखले हैं शब्द सारे क्यों लिखूँ ?
शब्द ही बस शब्द गुंजित हैं यहाँ
खो गये हैं अर्थ सारे क्यों लिखूँ?

दिल अगर बेचैन हो क्या कीजिए ?
पास श्रोता भी न हो क्या कीजिए ?
कभी कोई मुझ को पढ़े ना पढ़े
मगर लिखने के सिवा क्या कीजिए !

किस ने कहा कि तुम सिर्फ कविता लिखो
पुरुष को राम नारी को सीता लिखो
महाभारत के भगोड़े बने तो क्यों
कृष्ण की सामर्थ्य बिना गीता लिखो ?

आँसू दिल की भाषा है
घुटी घुटी अभिलाषा है
प्यार जिसे कहते उस की
यह प्यारी परिभाषा है ।

तम की निशा निराशा है
प्रात: लाती आशा है
इन्द़धनुष सा सतरंगी
दुनिया एक तमाशा है ।

दिल का दिल से संवाद है
यह वाद नहीं न विवाद है
इस घायल दिल में दर्द जो
कविता उस का अनुवाद है ।

दुनिया में द्वन्द्व विवाद है
वह युद्धों से बर्बाद है
बस प्यार जहाँ मेहमान है
दिल की बस्ती आबाद है ।

आज कल क्या कहें रिंश्तों से
अर्थ में तब्दील रिश्तों से
आदमीयत की चमक ग़ायब
शक्ल से दिखते फ़रिश्तों से ।

प्यार दिखता कहाँ रिंश्तों में
स्वाद किश्मिश में न पिस्तों में
जो धरे हैं उच्च सिंहासन
गिने जाते हैं फ़रिश्तों में ।

दूर रह कर पास आते हैं
पास रह कर प्यास पाते हैं
कुछ पास कुछ दूर रहिये तो
तन मन पास पास आते हैं ।

प्रेम की महिमा प्रेमी समझता है
दूसरा दूर से ही क्यों उलझता है
यह प्रश्न क्या है बस इक पहेली है
जो फिर फिर उलझता फिर सुलझता है।

-- डॉ॰ सुधेश
314 सरल अपार्मैन्ट्स , द्वारका , सैक्टर १०
दिल्ली 110075
फ़ोन 9350974120
ई-मेल: dr.sudhesh@gmail.com

 

 

Back
 
 
Post Comment
 
  Captcha
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश