बाहर से तो पीटते, सब हिंदी का ढोल। अंतस में रखते नहीं, इसका कोई मोल ।।
एक बरस में आ गई, इनको हिंदी याद। भाषण-नारे दे रहे, दें ना पानी-खाद ।।
अपनी मां अपनी रहे, इतना लीजे जान । उसको मिलना चाहिए, जो उसका सम्मान ।।
हिंदी की खाते रहे, अंग्रेजी से प्यार । हिंदी को लगती रही, बस अपनों की मार ।।
हिंदी को मिलते रहे, भाषण-नारे-गीत । पर उसको तो चाहिए, तेरी-मेरी प्रीत ।।
सुन! हिंदी में बोल तू, कर कुछ ऐसा काम । दुनिया भर में हिंद का, होवे ऊंचा नाम ।।
हिंदी में मिलती हमें, ‘रोहित' बड़ी मिठास । इससे सुख मिलता हमें, सबसे लगती खास ।।
खुसरो के अच्छे लगें, ‘रोहित' हिंदवी गीत । मीरा-तुलसी-सूर से, लागी हमको प्रीत ।।
दो दिन मनते साल में, हिंदी के त्यौहार । बाकी दिन बस झेलती, ये अपनों की मार ।।
- रोहित कुमार 'हैप्पी'
|