19 जनवरी 2018 (न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा ऑर्डन जून में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

इस समाचार की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "हम दोनों वास्तव में खुश हैं। हम एक परिवार चाहते थे लेकिन यह कब होगा, इससे हम अनभिज्ञ थे। यह समाचार अनपेक्षित लेकिन रोमांचक है।"

प्रधानमंत्री के 'पार्टनर' शिशु की देखभाल हेतु प्राथमिक अभिभावक रहेंगे।

प्रधानमंत्री शिशु को जन्म देने के पश्चात 6 सप्ताह की छुट्टी पर रहेंगी व इस बारे में उन्होंने अपने उप-प्रधानमंत्री से बातचीत कर चुकी हैं। उप-प्रधानमंत्री 'विंस्टन पीटर्स' इस दौरान कार्यकारी प्रधानमंत्री रहेंगे।

आज समूचे विश्व में महिलाओं की भागीदारी व अधिकारों की चर्चा है। क्या आप जानते हैं कि महिलाओं को मतदान का अधिकार सबसे पहले किस देश ने दिया था?

28 नवंबर 1893 को न्यूजीलैंड में राष्ट्रीय चुनाव में पहली बार महिलाओं ने मतदान किया था। न्यूज़ीलैंड वयस्क महिलाओं को मतदान का अधिकार देने वाला विश्व में पहला देश था।

[रोहित कुमार, भारत-दर्शन समाचार]