नई दिल्ली, भारत ( नवंबर, 11, 2014): सुप्रसिद्ध हिंदी कवि केदारनाथ सिंह को 49वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 80 वर्षीय, केदारनाथ सिंह की गिनती हिंदी की आधुनिक पीढ़ी के रचनाकारों में होती है। ज्ञानपीठ पुरस्कार भारत का शीर्ष साहित्य सम्मान है।
संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में सोमवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केदारनाथ सिंह को इस पुरस्कार से अलंकृत किया।
7 जुलाई, 1934 को उत्तर प्रदेश के बलिया में जन्मे केदारनाथ सिंह को इससे पूर्व साहित्य अकादमी पुरस्कार भी दिया जा चुका है ।